ubisoft connect एक जरिया है ऊबिसोफ्ट गेम्स को pc में डाउनलोड करके खेलने कि. लेकिन अफ़्सोस कि बात है कुछ गेमिंग यूजरस इसे pc या कंप्युटर में सही से डाउनलोड कर नही पते है. नतीजा वोह ubisoft कि बेहतर से बेहतर गेम खेलने में चूक जाती है.
इसलिए आज हम आपको बताने के लिए आए है कि ubisoft connect को कहा से और कैसे डाउनलोड करेंगे. ubisoft connect एक डिजिटल डिस्ट्रब्यूशन और माल्टिप्लेयर कम्यूनिकेशन सर्विस प्लेटफॉर्म है. इसे बनाया है फ़्रांस कि कंपनी ऊबिसोफ्ट ने.
कंपनी ने इसे 17 नवंबर 2009 में ऊबिसोफ्ट कनेक्ट को रिलीज किया था. ऊबिसोफ्ट कि इस प्लेटफॉर्म कि मदद से आप अलग अलग केटेगरी कि गेम्स खेल सकते हो और रिवार्डस भि जीत सकती हो.
जब आप ऊबिसोफ्ट के कोई भि pc वर्ज़न गेम को स्टीम या एपिक गेम्स से डाउनलोड करोगे, तो आपको इसकी जरुरत होगी. इसके बिना कोई भि pc बाली ऊबिसोफ्ट गेम को आप अपने कंप्युटर या pc में खेल नही सकते हो.
ऊबिसोफ्ट कनेक्ट अलग अलग डिवाइस के लिए भि उपलब्ध है. एंड्रॉयड यूजर के लिए गूगल प्ले स्टोर, ios यूजर के लिए एप स्टोर और विंडो यूजर के लिए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में ऊबिसोफ्ट कनेक्ट उपलब्ध है.
इसके अलावा ऊबिसोफ्ट कनेक्ट कि अफिशल वेबसाईट से इसे डाउनलोड कर सकते हो. डाउनलोड करने के बाद आपको ऊबिसोफ्ट कि एक अकाउंट बनाने होगी. नीचे दि गेई गाइड को फोलो करके एक अकाउंट बनिए.
सम्बंधित खबरे :
- epic games कि top 5 free games क्या है
- Elder Scrolls Online Epic Games से एसे फ्री में डाउनलोड करें
- Car for Sale Simulator 2023 को pc पर एसे मुफ़्त में डाउनलोड करें
- Only Up गेम को इस तरीके से बिलकुल मुफ़्त में डाउनलोड करें
- Google Play Games Beta को अपने कंप्युटर में इस तरीके से इन्सटल करें
- EA Sports FC 24 को pre-order करने पर मिलेगा यह सारी महंगी आइटम
how to create a ubisoft connect account
स्टेप – 1:
ऊबिसोफ्ट कनेक्ट को pc में इन्सटल करने के बाद आपको Create a new account पर क्लिक करनी होगी. आगार आपके पास पहले से इसके अकाउंट है, तो आप आसानी से इसे एक्सेस कर सकते हो.
स्टेप – 2:
फिर आपको username कि अपना एक यूजर नेम देना होगा, email में एक वैलिड ईमेल आइडी दीजिए और एक password देना होगा. उसके बाद अपना डेट ओफ बर्थ चुने और कन्टिन्यू पर क्लिक करे.