आज कल बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया गेम के यूजरस कि सबसे बड़ी समस्या है कि कैसे वोह अपनी इन गेम नाम यानिकी निकनेम को बदलें. इसलिए हमेशा सोशल साइट से वोह यह सर्च करते है कि how to change name in bgmi. इस सबाल का जबाब आज इस आर्टिकल में मिलेगा. इसलिए धियान से आर्टिकल को पूरा अंत तक पड़िए.
how to change name in bgmi को जानने के लिए आपको कुछ गाइड को स्टेप बाइ स्टेप फोलो करनी होगी. बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया में इन गेम नाम को बदलना इतना मुस्किल नही है. आपको सिर्फ एक rename card कि जरुरत है. और यह रिनेम कार्ड को आप अपनी level को up करके यानिकी बड़ा के बिलकुल फ्री में पा सकती हो.
इसके अलावा bgmi के स्पेशल ईवेंट में योगदान करने से rename कार्ड मिलती है. इस ईवेंट में कुछ exclusive मिशन को खतम करने के बाद टोकेन मिलेगा, इन्हे आप रीनेम कार्ड पाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो. रीनेम कार्ड के बिना आप bgmi name change नही कर सकते हो. चाहे आप फ्री में रीनेम कार्ड ले या खरीदे. नेम चेंज के लिए रीनेम कार्ड हि एक मात्र रास्ते है.
जब कोइ पहली बार बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया गेम को खेलता है तब वोह कुछ भि नेम रख देते है. लेकिन बाद में इसे चेंज करना मुस्किल हो जाती है. खास करके उनके लिए जो समय के साथ साथ एक प्रो खिलाड़ी बन जाते है, लेकिन एक प्रोफेशनल नाम नही रख पाते है. इसलिए आज हम सभी खिलाड़ीयो को बताएंगे कि कैसे रीनेम कार्ड कि मदद से आप bgmi नेम को आसानी से बदलेंगे.
और भी गेम के खबरे पड़िए:
- bgmi account for sale अब बोहोत आसानी से कर सकते हो
- bgmi new royale pass 2023 खतम होने के पहले इन रिवार्डस को ले लीजिए
- bgmi 2.7 update को pc में कैसे खेलेंगे जानिए
- bgmi low mb download करे अपने मोबाईल में इस तरीके से
- bgmi 2.7 apk को सीधे गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड करे
- pubg mobile lite 0.25.0 को सीधे अफिशल साइट से डाउनलोड करें
how to change name in bgmi with rename card
स्टेप – 1:
सबसे पहले मोबाईल में गेम को चालू करें.
स्टेप – 2:
लाबी स्क्रीन आने के बाद Inventory ऑप्शन पर क्लिक करे और फिर Missions बटन पर क्लिक करे.
स्टेप – 3:
मिशन बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने स्क्रीन पर कुछ आइटम दिखाई देगी. उनमे से रीनेम कार्ड को चुने. रीनेम कार्ड में ID लिखा है.
स्टेप – 4:
रीनेम कार्ड के ऊपर क्लिक करने के बाद एक डायलग बौक्स आएगा. उसमे नए नाम देने के बाद ok बटन के ऊपर क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपके bgmi नेम अपने आप चेंज हो जाएगी. याद रखे एक दिन में सिर्फ एक हि बार नाम को चेंज कर पाएंगे.