Angry Birds: Why this mobile game remove from playstore

Angry Birds पूरी दुनिया में पोपुलर गेम कि लिस्ट में सबसे ऊपर में आता है. यह एक संदर पज़ल गेम है. angry birds एक single player विडिओ गेम है. संदर इस गेम को बनाया है फिनलन्ड कि video गेम कंपनी Rovio Entertainment ने.

2009 में कंपनी ने पहली बार angry birds गेम को रिलीज किया था. यह गेम angry birds फ्रैन्चाइज़ कि पहला गेम है. रिलीज के बाद से यह गेम काफी लोकप्रियों हुआ था. बोहोति काम समय में गेम कि डाउनलोड संख्या एक मिलियन के ऊपर पहुँच गेआ था.

हालहि में गेम कि डेवलपर rovio entertainment ने यह घोषणा कि वो अपनी सबसे पुराने और पोपुलर इस गेम को google play store से हटाने जा रहा है. आइए जानते है क्यों angry birds गेम को गूगल प्ले स्टोर से हटाया जा रहा है.

angry birds गेम 23 february 2023 से गूगल प्ले स्टोर में उपलब्ध नही होगा. लगभग चौदह साल बाद angry birds गेम को हमेशा के लिए हटाया जा रहा है. 2009 में इस गेम को rovio classics: angry birds कि नाम से मार्केट में उतारा गेआ था.

जब यह गेम को रिलीज किया गेआ था तब सभी प्लेटफार्मों पर 4.5 बिलियन से जादा डाउनलोड हुआ था अँगरी बर्ड्स गेम. गेम कि आकर्षक लुक, बेहतरीन गेमप्ले, मजेदार characters और इसकी थीम टोन लोगों को भारी पसंद आया था.

और पड़े:

gta 5 mobile apk download कैसे करे

garena free fire max ob39 advance server download कैसे करे

Angry Birds removed from google play store

गेम कि डेवलपर rovio entertainment ने 2021 में angry birds कि रिमूव को लेकार पहला संकेत दिया था. लेकिन उस समय यह बात को सभी ने अनदेखा किया था. उसके एक साल बाद 21 फ़रवरी 2023 मंगलवार को कंपनी ने घोषणा किया गेम रिमूव हो रहा है प्ले स्टोर से.

कंपनी ने अपनी अफिशल twitter हैन्डल पर यह बात कही है. कंपनी ने यह कहा है कि गुरूवार यानिकी 23 फ़रवरी 2023 से google play store में यह गेम दिखाई नही देगी. मतलब अँगरी बर्ड्स गेम को कोई भि गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड नही कर पाएगा. लेकिन जिनके पास apple कि डिवाइस है, उनके लिए इसे red’s first flight के नाम से उपलब्ध किया जाएगा.

जो इस गेम को पहले से अपने मोबाईल में डाउनलोड करके रखा है, वो इसे खेल सकते है. लेकिन दुबारा आप इसे गूगल प्ले स्टोर से नही डाउनलोड कर सकते हो. इसलिए एक बार मोबाईल से गेम को रिमूव करने के बाद आप अँगरी बर्ड्स कि पहला बाला वर्ज़न खो दोगे. आगार आप एक अँगरी बर्ड्स कि fan है, तब आपको अँगरी बर्ड्स सीरीज के दूसरे गेम को भि खेलके देखना चाइए.

Why angry birds got deleted from google play store

अँगरी बर्ड्स गेम को क्यों प्ले स्टोर से delisted किया जा रहा है, यह बात को लेकार काफी हालचल मचा रहा है अँगरी बर्ड्स के यूजरस के अंदर. इस बात कि जबाब दीते हुए डेवलपर rovio entertainment ने कहा कि अँगरी बर्ड्स के कारण डेवलपर कि बनाया हुआ दूसरा सब गेम किलोकप्रियोंता काम हो रही है. साथीसाथ गेमिंग मार्केट में कंपनी कि भारी नुक्सान हो रहा है.

हालकि rabio काही साल से अँगरी बर्ड्स गेम कि अलग अलग पार्ट बना रहा है. लेकिन वो सब मूल अँगरी बर्ड्स गेम कि तरह उतना मशहूर नही हुआ. क्योंकि उन सब गेम कि फीचर्स और गेम प्ले पुराने अँगरी बर्ड्स गेम कि तरह उतना आकर्षक नही था. उसके बाद अँगरी बर्ड्स कि डेवलपर अपनी धंधा बाराने के लिए गेम को छोर के angry birds कि t.v. सीरीअल, मूवी और पार्क बनाते रहे.

अँगरी बर्ड्स के यह सब सीकुएल उतना खास नही चाला. इसलिए डेवलपर ने गेम कि नेया वर्ज़न angry birds 2.0 के साथ साथ अँगरी बर्ड्स ड्रीम ब्लास्ट, अँगरी बर्ड्स फ़्रेंड्स, अँगरी बर्ड्स जर्नी, अँगरी बर्ड्स रीलोडेड और अँगरी बर्ड्स माइनक्राफ्ट रिलीज किया है.

इनमे से अँगरी बर्ड्स 2.0 पुराने अँगरी बर्ड्स गेम कि तरह दिखता है. क्या आपको लगता है कि अँगरी बर्ड्स 2.0 मूल angry birds गेम कि जागा ले सकता है. आगार आपको एसा लगता है, तो जरूर नीचे कमेन्ट बॉक्स में जाके अपना राय दे.

Leave a Comment