BGMI pro series 2024 क्राफ्टोंन के आनेबाली यह ईस्पोर्ट्स टूर्नामेंट बोहोत जल्दी शुरू होने बाली है. क्राफ्टोंन के पिछले टूर्नामेंट bgis 2024 या battlegrounds mobile india series 2024 कुछ महीने पहले खतम हुई है.
क्राफ्टोंन इंडिया के द्वारा आयोजित bgis बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया के सबसे बड़ी और लोकप्रियों टूर्नामेंट है. इसके बाद आती है बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया प्रो सीरीज bmps का.
bgmi pro series 2024 को लेकार जादा जानकारी सामने नही आया है अब तक. लेकिन यह पता चला कि इस साल कि बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया प्रो सीरीज भारत के केरल राज्य में होगा. केरल राज्य के kochi में यह टूर्नामेंट होने बाली है.
क्राफ्टोंन के द्वारा आयोजित bgmi pro series 2024 एक प्रोफेशनल टूर्नामेंट है बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया का. Battlegrounds Mobile India Pro Series 2024 या BMPS 2024 बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया प्रो सीरीज के तीसरा सीजन है.
इससे पहले bgmi pro series यानिकी bmps के दो सीजन हो चुकी है. पहला सीजन 2022 में था, उस सीजन का नाम था BMPS Season 1 और दूसरा सीजन bmps 2023 में हुआ था.
और पड़े:
बैटलग्राउन्डस मोबाईल इंडिया के अगला टूर्नामेंट bmps 2024 के कुल प्राइज़मनी है दो करोड़. इतने बड़े यह टूर्नामेंट को क्राफ्टोंन के साथ भारत के Tesseract Esports भि आयोजन कर रही है.
bgmi pro series 2024 release date & team formats
केरल राज्य के kochi में होने बाली यह टूर्नामेंट शुरू होगी 26 september 2024 में और खतम होगी 29 september 2024 में. चार दिन के यह टूर्नामेंट में कुल 16 टीम योगदान करेगी. हर दिन छह मैच होगा यानिकी कुल 24 मैचेस होगी 16 टीमो के अंदर.