Indian FAUG are coming back in gaming industry

Indian FAUG का मतलब भारतीय फ़ौजी नही है. इहा पर हम बात करने बाले है भारतीय FAUG गेम के बारे में. हाँ अपने सही सुना भारतीय faug यानिकी fearless and united guards फिर से बपास आ रही है एक नए रूप में. इंडियन सूपस्टार अक्षय कुमार ने पहली यह फ़ौजी गेम को घोषित किया था.

faug एक single player एक्शन बेस्ड मोबाईल गेम है. इंडिया के बेंगलुरू शहर के nCORE games कंपनी ने फ़ोजी गेम को बनाया था. फोजी गेम को android और ios दोनों हि टाइप के डिवाइस के लिए रिलीज किया गेआ था. पहले 26 january 2021 में यह गेम android और फिर march 2021 में ios के लिए रिलीज हुआ.

भारत में pubg mobile ban के पहले से डेवलपर इसे बना रहे थे. nCORE गेम्स के सीईओ Vishal Gondal ने बताया था कि may 2020 से फ़ोजी गेम के ऊपर काम चल रही थी. उसके बाद 4 september 2020 में अक्षय कुमार ने अपनी सोशल अकाउंट पर सबसे पहले फ़ोजी गेम कि खुलासा किया.

ncore गेम्स के सीईओ विशाल गोंडल ने बताया कि फ़ोजी कोई pubg mobile के तरह battle royale गेम नही है. गेम के बारे में खुलासा करते हुए अक्षय कुमार ने बताया था कि इस गेम का उद्देश्य भारतीय प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन करना है. और फ़ोजी गेम से जो कमाई होगी उसके 20% भारत के वीर ट्रस्ट को दान किया जाएगा.

फ़ोजी को लेकार डेवलपर ने तो आशा बोहोत जगाया था, लेकिन उसे सही से पूरा नही कर पाया. जेसा कि फ़ोजी को समय के साथ अपडेट ना करने के कारण यूजरस फ़ोजी खेलने में उतना पसंद नही करता था. और इसी कारण फ़ोजी को बोहोत ख़राब रिव्यू मिले. इसलिए रातोंरात डेवलपर ने फ़ोजी गेम को हमेशा के बंद कर दिए थे.

Faug: Domination Release Date

faug domination फ़ोजी गेम के आनेबाली नए वर्ज़न है. भारत के दो मोबाईल गेम डेवलपरस Nazara Technologies और nCORE Games एकसाथ मिलकर अब नए फ़ोजी गेम FAUG: Domination को बनाने बाले है.

faug domination को अगले साल october 2023 में पहली बार लॉन्च किया गेआ था. nazara या ncore ने अब तक faug domination release date के बारे में कोई अपडेट नही दिया है.

Nazara के चीफ इग्ज़ेक्युटिव Nitish Mittersain ने बोला है कि ” मेड इन इंडिया गेम्स में स्थानीय रूप से प्रासंगिक सामग्री के साथ भारतीय गेमर की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने की बहुत बड़ी क्षमता है और हम अपने सभी खिलाड़ियों के लिए FAU-G: डोमिनेशन लाने के लिए nCore के साथ साझेदारी करने के लिए उत्साहित हैं.

Follow Us

Leave a Comment