दुनिया में बोहोत सारी फूटबल गेम हैं जो काफी बड़े बड़े फूटबल प्लेयर को फीचर किया हैं. एसा ही एक और फूटबल गेम UFL रिलीज होने जा रही हैं. यह PC और Console दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए बनाया गेआ हैं. इसे कोनसोल पर खेलने के लिए Playstation 5, Xbox Series X / S की जरुरत होगी.
UFL गेम 5 डिसेम्बर 2024 में Playstation 5 और Xbox series X / S के लिए रिलीज हो गेई हैं. यह पूरी तरह से एक Free to Play गेम हैं. लेकिन फिलहाल अब तक यह गेम pc में रिलीज नही हुई हैं. डेवलपर ने भी गेम के कोई भी पीसी रिलीज डेट घोषणा नही किया हैं. इसे पीसी पर खेलने के लिए Steam सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा.
UFL यानिकी United Football League को पहले साल 2021 में टीज़र ट्रैलर के साथ रिलीज किया गेआ था Gamescom में. जिस ग्रुप ने इस गेम के ऊपर 32 मिलियन पाउंड का निवेश किया था Cristiano Ronaldo उन ग्रुप के हिस्से थे. यह गेम की 7 जून 2024 में ओपेन बीटा वर्ज़न रिलीज हुई थी Xbox series X / S और Playstation 5 के लिए.
पहले गेम की साल 2022 और फिर बाद में साल 2023 में रिलीज डेट निर्धारित हुई थी. लेकिन फिर कुछ कारणों के लिए गेम के रिलीज डेट को स्थगित किया गेआ. उसके बाद गेम के रिलीज डेट को 5 December 2024 में घोषणा किया गेआ. लेकिन पीसी के लिए यह गेम की कोई रिलीज डेट डेवलपर या पब्लिशर ने घोषणा नही किया हैं.
स्किल बेस्ड और जीतने के लिए एक भी पैसा खर्चे करने की जरुरत नही एसा ही हैं यह फूटबल गेम. डेवलपर्स ने गेम को मूल रूप से एक fair to play बनाया हैं. UFL गेम को बनाया हैं Strikerz कंपनी ने. कंपनी के SEO Eugene Nashilov ने बताया हैं की यह गेम की मोडेल ही सिर्फ कंपनी का मुख्य लक्ष्य हैं. खिलाड़ीयो की सफलता इन-गेम खरीदारी या उनके द्वारा किए गए दान के मूल्य पर निर्भर नहीं होनी चाहिए.
Unreal Engine 5 पर बनाया गेई यह गेम की डेवलपमेंट शुरू हुई थी साल 2016 में जो आठ साल तक चला. यह गेम ने FIFPro के साथ साझेदारी की है. FIFPro एक विश्वव्यापी संगठन हैं जिसमे 65000 से अधिक प्रोफेशनल फुटबॉलर जुड़े हैं. Strikerz ने 27 जानुयारी 2022 में गेम की ब्रांड एम्बेसडर Cristiano Ronaldo की एक गेमप्ले ट्रैलर रिलीज किया था.
UFL System Requirements for PC
Minimum System Requirements:
- Operating System: